Posts

Showing posts from April, 2023

मनुष्य समझदार या बेवकूफ

दुनिया का सबसे समझदार और बेवकूफ प्राणी कौन ?  ‘स्मोकिंग इज् इंजीरियस् टू हेल्थ’  ‘एल्कोहल किल्स’ ‘गलोबल वार्मिंग विल बी द् कॉज ऑफ द् अर्थ डेस्ट्रेक्शन’  ‘डोंट मिक्स ड्रिंक एंड ड्राइव’  ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’  ऊपर लिखी सभी पंक्तियाँ हम सबने न जाने कितनी बार पढ़ी है। खासकर उन्होंने तो सबसे अधिक पढ़ी है या पढ़ते हैं जो उन स्थानों, पदार्थों या वस्तुओं के सीधे सम्पर्क में आते हैं जिन पर ये सभी वाक्य उन्हें इस्तेमाल नहीं करने का विवेक जगाने के लिए वार्निंग या चेतावनी के रूप में लिखे होते हैं।  कहते हैं मानव सबसे अधिक समझदार और बुद्धिमान प्राणी है मगर यह देखकर सबसे अधिक आश्यर्य होता है कि प्राणियों की यही एक प्रजाति ऐसी है जो उसी डाल को अपने हाथों से काँटती है जिस पर वह बैठी होती है। अन्य सभी जीवधारी खतरा भाँपने के साथ ही अपना रास्ता बदल लेते हैं। मानव ही एक ऐसा प्राणी है जो समृद्धि और विकास अर्थात आराम एवं विलासिता के नाम पर पहले नए-नए अनुसंधान करता है और फिर उन्हीं से खतरा होने का लेबल चेतावनी के रूप में चिपकाकर अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ लेता है।  कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है ?  मेर