Posts

Showing posts from April, 2016

साझा संसार: 8. ईश्वर के होने और न होने के बीच...

साझा संसार: 8. ईश्वर के होने और न होने के बीच...

Vaichariki Sankalan: धार्मिक पाखण्ड : देवी

Vaichariki Sankalan: धार्मिक पाखण्ड : देवी

चोखा धंधा

  लंबे इंतज़ार के बाद मेरे इस ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत।आइये आज आपको कुछ लोगों से मिलाते है-आप है मुम्बई के चरणी रोड पर धंधा करने वाले किशन।आपका नाला सोपारा में स्वयं का फ्लैट है।आमदनी पैंतालीस हजार रुपये महीना।ये हैं पटेल के भारत परेल में इनके दो अप्पार्टमेंट है जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रूपया है।एक जूस और स्टेशनरी की दुकान है।ये है पटना की सर्वतीया देवी,साल में करीब छत्तीस हजार रुपये बीमा की क़िस्त चुकाती है।अब इन सभी महानुभावों का पेशा भी बता दें।हुजूर ये सब भिखारी हैं।चोराहे पर खड़े होकर भीख मांगते हैं।देशी लोगों से हिंदी,उर्दू और विदेशियों से अंग्रेजी बोलकर डॉलर झटक लेते है।और तो और एक दिन एक गली के नुक्कड़ पर एक महाशय को एक भिखारिन मिली जिसने कहा कि उसका परिवार दो दिन से भूखा है।महाशय ने तरस खाकर उसे दो किलो आटा, दाल,मसाले इत्यादि दुकान से दिलवा दिए।कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि भिखारिन उसी सामान को उसी दुकानदार को वापिस करके नगद रुपये ले रही थी।नगदी लेकर हलवाई की दुकान पर जाकर रबड़ी खाने लगी।आपको अगर एक से एक अदभुत भिखारियों से मिलना है तो देश की राजधानी के नामी बाग़ के एक खास कोने तक